संवाददाता तुकाराम कंसारी
@छत्तीसगढ़ लोकदर्शन, नवापारा राजिम। सावन मास का दूसरा सोमवार में श्री सत्यनारायण मंदिर में भक्ति अद्भुत वातावरण निर्मित हुआ जब समाज की महिलाओं ने भगवान आशुतोष भोले भंडारी के पूजा में समर्पित हो सहभागिता दी।कंसारी समाज की मातृशक्तियों सहित उपस्थित जनों ने श्रद्धा और उत्साह के साथ भगवान सत्येश्वर महादेव का विशेष जलाभिषेक किया।
भक्ति का अद्भुत संगम
सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की कतारें लग गईं। महिलाएं पारंपरिक परिधानों में, “बोल बम… हर हर महादेव… ओम नमः शिवाय” के उद्घोष के साथ बेलपत्र 🍃, दूध 🥛, चावल, श्रीफल और श्रृंगार अर्पित करती रहीं।
पं. भागवत प्रसाद मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विशेष पूजन कराया।
भजनों ने बांधा समा
भजन मंडली की मधुर धुनें –
> “मेरा भोला है भंडारी… बाबा तेरी क्या बात है…”
“हर हर… हर भोले…”
ने पूरा वातावरण शिवमय कर दिया। श्रद्धालु झूमते-गुनगुनाते भाव-विभोर हो उठे।
गणमान्य जनों ने दिखाया आस्था
नंदलाल कंसारी (भजन मंडली अध्यक्ष): “भोले बाबा सच में भोले हैं, बस भावनाएं सच्ची होनी चाहिए।”
सहदेव कंसारी (समाज अध्यक्ष): “आज पूरा समाज शिवभक्ति में डूबा है, शिव की आराधना एकता और ऊर्जा देती है।”
सरोज कंसारी (महिला संगठन अध्यक्ष): “जलाभिषेक मन की पवित्रता और सद्भावना का प्रतीक है।”
कार्यक्रम का समापन
महिला संगठन सचिव धर्मीन कंसारी ने आभार व्यक्त किया। अंत में प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस आयोजन को सफल बनाने में मंदिर समिति, महिला संगठन, युवा संगठन और भजन मंडली की महत्वपूर्ण भूमिका रही।