संवाददाता तुकाराम कंसारी
@छत्तीसगढ़ लोकदर्शन, राजिम। “संकल्प निभाना है, धरती को हरा-भरा बनाना है…” – इसी सोच के साथ ग्रीन आर्मी टीम नवापारा की महिलाएं पिछले दो वर्षों से पर्यावरण संरक्षण के लिए एक मिसाल बन चुकी हैं।
हरियाली का सपना, संकल्पित महिला शक्ति
रायपुर मुख्यालय से संचालित ग्रीन आर्मी संस्था के अध्यक्ष श्री अमिताभ दुबे और श्री गुरदीप टूटेजा के मार्गदर्शन में नवापारा राजिम में संस्था की नींव रखी गई।
एक साल में हज़ार से अधिक पौधों का वितरण
टीम ने बीते वर्षभर आम, नीम, नींबू और बेल जैसे पौधों के बीज एकत्र कर टेरिस गार्डन में पौधे तैयार किए और 1000 से अधिक पौधे नि:शुल्क वितरित किए।
बरसात के मौसम में यह टीम सक्रिय रूप से वृक्षारोपण कर रही है ताकि नवापारा को हरियाली की चादर ओढ़ाई जा सके।
नगर पालिका का सहयोग और जनजागरूकता अभियान
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती ओम कुमारी संजय साहू के मार्गदर्शन में प्लास्टिक मुक्त नगर, पानी बचाओ–पानी बनाओ, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग जैसे कई जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
टीम न केवल पौधे रोप रही है, बल्कि लोगों को प्लास्टिक के दुष्प्रभाव, उसके रीसायकल और जल संरक्षण के महत्व के बारे में भी जागरूक कर रही है।
पूर्व पालिका अध्यक्ष का समर्थन
पूर्व पालिका अध्यक्ष श्री विजय गोयल ने टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, “ग्रीन आर्मी का यह प्रयास पर्यावरण संरक्षण की दिशा में मील का पत्थर है। हम इसे बड़े पैमाने पर आगे बढ़ाने में हरसंभव सहयोग करेंगे।”
यहां की महिला टीम का नेतृत्व कर रही हैं:
- श्रीमती रेणुका तिवारी (अध्यक्ष)
- श्रीमती अंजू अग्रवाल (उपाध्यक्ष)
- श्रीमती दुर्गेश नंदिनी सोनी (ब्लू विंग इंचार्ज)
- श्रीमती गोपेश्वरी साहू (ग्रीन विंग इंचार्ज)
- श्रीमती ओम कुमारी साहू (ब्लू विंग इंचार्ज)
- श्रीमती पिंकी देवांगन (ब्राउन विंग इंचार्ज)
- श्रीमती वंदना साहू (ग्रीन विंग इंचार्ज)
- श्रीमती देवकी साहू (ब्लू विंग इंचार्ज)
एक साल में हज़ार से अधिक पौधों का वितरण
टीम ने बीते वर्षभर आम, नीम, नींबू और बेल जैसे पौधों के बीज एकत्र कर टेरिस गार्डन में पौधे तैयार किए और 1000 से अधिक पौधे नि:शुल्क वितरित किए।
बरसात के मौसम में यह टीम सक्रिय रूप से वृक्षारोपण कर रही है ताकि नवापारा को हरियाली की चादर ओढ़ाई जा सके।
नगर पालिका का सहयोग और जनजागरूकता अभियान
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती ओम कुमारी संजय साहू के मार्गदर्शन में प्लास्टिक मुक्त नगर, पानी बचाओ–पानी बनाओ, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग जैसे कई जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
टीम न केवल पौधे रोप रही है, बल्कि लोगों को प्लास्टिक के दुष्प्रभाव, उसके रीसायकल और जल संरक्षण के महत्व के बारे में भी जागरूक कर रही है।