संवाददाता तुकाराम कंसारी
@छत्तीसगढ़ लोकदर्शन, राजिम। केंद्र सरकार एवं भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के इशारे पर केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी द्वारा कांग्रेस नेताओं को दुर्भावनापूर्ण ढंग से निशाना बनाए जाने के खिलाफ आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर अभनपुर में आर्थिक नाकेबंदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अभनपुर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गोबरा नवापारा एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नवापारा ग्रामीण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस आर्थिक नाकेबंदी में दोपहर 12:00 से 2:00 बजे तक समस्त वाहनों की आवाजाही को रोका गया। इस दौरान सिर्फ एम्बुलेंस, स्कूल वाहन, मरीजों एवं परीक्षार्थियों को छूट प्रदान की गई।
इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव श्री प्रवीण साहू एवं जिला पंचायत सदस्य श्री यशवंत साहू द्वारा किया गया।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अभनपुर के अध्यक्ष श्री सौरभ शर्मा एवं महामंत्री श्री राजा चावला ने संयुक्त रूप से कहा कि—
> “देश व प्रदेश में भाजपा की सरकारें जनविरोधी नीतियों पर चल रही हैं। ईडी जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग कर लोकतंत्र को कुचलने का प्रयास हो रहा है। पूर्व मंत्री कवासी लखमा को अनावश्यक रूप से हिरासत में रखा गया है, विधायक देवेंद्र यादव को झूठे प्रकरणों में फंसाया गया, और अब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल को बिना किसी ठोस सबूत के निशाना बनाया जा रहा है, जबकि वह राजनीति से कोसों दूर हैं।”
कांग्रेस पदाधिकारियों ने यह भी आरोप लगाया कि वर्तमान भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार, रेत एवं शराब माफियाओं का खुला राज है, और ट्रिपल इंजन सरकार पूरी तरह विफल साबित हो रही है।
इस नाकेबंदी में प्रमुख रूप से सम्मिलित रहे:
राज मध्ययनी, जीत सिंह चतुर, जगत चंद्रहास साहू, शेखर बाफना, दीपाली राजपूत, रेखा तिवारी, टिकेश गिलहरे, राकेश सोनकर, अर्जुन साहू, फागु देवांगन, हेमंत साहनी, रामा यादव, निर्माण यादव, राम रतन निषाद, सुनील साहू, अनूप खरे, रामकुमार शर्मा, मितेश शाह, सौरभ सोनी, बल्लू देवांगन, घनश्याम साहू, अजय गड़ा, प्रतीक साहू, मानसिंह ध्रुव, जितेंद्र कोसरे, राजा ठाकुर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कांग्रेस ने यह स्पष्ट किया कि यदि इस प्रकार की राजनीति प्रेरित कार्रवाइयों पर विराम नहीं लगाया गया, तो प्रदेश स्तर पर और भी व्यापक आंदोलन किया जाएगा।