संवाददाता तुकाराम कंसारी
@छत्तीसगढ़ लोकदर्शन, नवापारा राजिम। नगर के शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला, शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला बढ़ई पारा और शासकीय प्राथमिक शाला बढ़ई पारा में संयुक्त रूप से नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं का शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती ओम कुमारी साहू विधायक प्रतिनिधि संजय साहू, उपाध्यक्ष भूपेंद्र सोनी, सभापति श्रीमती पूजा कंसारी, पार्षद हेमंत साहनी शाला विकास समिति अध्यक्ष चतुर सिंह जगत, उपाध्यक्ष श्री रोहित सेन एवं सदस्य श्रीमती ममता सेन्द्रे व सरोज कंसारी की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ जिसमें बच्चों का स्वागत गुलाल लगाकर व पुस्तक गणवेश वितरण कर किया गया।नवप्रवेशी बच्चों का मुंह मीठा खीर, पूडी एवं चॉकलेट से किया गया। इस अवसर पर आगंतुकों के द्वारा एक पेड़ मां के नाम लगाया गया ।
कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती मंजू देवांगन के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में तीनों शालाओं के शिक्षक गण प्रधान पाठिका श्रीमती रेखा ठाकुर, गौकरण गिलहरे , मनीष जैन, उकेश तारक, ओ.पी. साहू ,वन्या अग्रवाल, सुनील साहू ,राम कुमारी वर्मा ,लोकेश धृतलहरे ,राजेश सोनी ,राजेंद्र मिश्रा, ओम प्रकाश साहू ,दीपक साहू ,वाणी उपासना, तोमेश्वरी जोशी, पार्वती सोनी दीपक साहू सहित छात्र छात्राओं की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही।