@छत्तीसगढ़ लोकदर्शन, बर्मिंघम। भारत ने 58 सालों में पहली बार बर्मिंघम का किला फतह कर लिया है। भारत ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 336 रनों से जीत दर्ज की और पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली। 608 रनों के असंभव लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की दूसरी पारी 68.1 ओवरों में 271 रनों पर सिमटी। विकेटकीपर जेमी स्मिथ ने सर्वाधिक 88 रन बनाए। पहली पारी में चार विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज आकाशीप ने सिक्स विकेट हॉल लिया। उन्होंने 21.1 ओवर में 99 रन देकर छह विकेट झटके। उन्होंने पहली बार एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं।
इंग्लैंड ने पांचवें और आखिरी दिन 72/3 के स्कोर से आगाज किया। इंग्लैंड ने लंच ब्रेक तक 71 रन जोड़कर तीन विकेट गंवा दिए। कप्तान बेन स्टोक्स ने 33 रनों का योगदान दिया। ओली पोप (25) रविवार को अपनी पारी में कोई रन ही जोड़ सके। वहीं, हैरी ब्रूक (23) ने अपनी पारी में सिर्फ 8 रन जोड़े। इंग्लैंड ने दूसरे सेशन में 118 रन जुटाए और चार विकेट गंवाए। इंग्लैंड की ओर से आउट होने वाले आखिरी प्लेयर ब्रायडन कार्से (38) रहे। चौथे दिन भारत ने कप्तान शुभमन गिल (161) के शानदार शतक के बाद दूसरी पारी 427/6 के स्कोर पर घोषित की। गिल (269) ने पहली पारी में दोहरा शतक जमाया था। भारत के 587 रन के जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 407 रन पर ढेर हुई थी। भारत को पहली पारी के आधार पर 180 रनों की बढ़त मिली थी।