@छत्तीसगढ़ लोकदर्शन, रायपुर। छत्तीसगढ़ की साहित्यिक धरोहर में नई ऊर्जा और रचनात्मकता का संचार करने के उद्देश्य से कौशल काव्य धारा साहित्यिक मंच एक महत्वपूर्ण आयोजन करने जा रहा है। आगामी शनिवार, 2 अगस्त 2025 को राजधानी रायपुर के वृंदावन हाल में ‘दिल की बातें’ विषय पर शायरी एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन होगा। यह गोष्ठी दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी, जिसमें शहर भर के कवि, शायर, साहित्यकार और साहित्य प्रेमी एक ही मंच पर मिलेंगे।

साहित्यिक जगत के दिग्गज होंगे शामिल

इस विशेष गोष्ठी में देशभर में चर्चित साहित्यकार श्री गिरीश पंकज विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध विद्वान आचार्य अमरनाथ त्यागी करेंगे। इस अवसर पर शहर के कई वरिष्ठ कवियों, उभरते शायरों और साहित्य साधकों की प्रस्तुतियां होंगी, जो दर्शकों को भावनाओं और संवेदनाओं से जोड़ेंगी।

दिल की भावनाओं को मिलेगा स्वर

‘दिल की बातें’ विषय को लेकर होने वाले इस आयोजन में प्रेम, समाज, मानवीय संवेदना और जीवन के विविध रंगों पर कविताएं और शायरी प्रस्तुत होंगी। आयोजकों का मानना है कि यह गोष्ठी न केवल साहित्यकारों के लिए एक रचनात्मक मंच प्रदान करेगी, बल्कि श्रोताओं के लिए भी यह भावनात्मक जुड़ाव का अवसर बनेगी।

आयोजकों की अपील

आयोजकों ने सभी साहित्य प्रेमियों, पाठकों और साहित्यकारों से इस गोष्ठी में समय पर उपस्थित होने की अपील की है। उनका कहना है कि सभी आमंत्रित अतिथि निर्धारित समय पर पहुंचकर कार्यक्रम की गरिमा को बनाए रखें, ताकि इसे सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न किया जा सके।

आयोजन का उद्देश्य

कौशल काव्य धारा साहित्यिक मंच पिछले कई वर्षों से साहित्य के क्षेत्र में सक्रिय है। इसका उद्देश्य नई और पुरानी पीढ़ी के कवियों को जोड़ना, रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना और शहर में साहित्यिक वातावरण को जीवंत बनाए रखना है। इस आयोजन के माध्यम से युवा साहित्यकारों को भी मंच प्रदान करने की परंपरा को आगे बढ़ाया जा रहा है।

अध्यक्ष एवं प्रेस सचिव का संदेश

मंच के अध्यक्ष डॉ. जे. के. डागर ‘विद्यासागर’ और प्रेस सचिव श्रीमती सुषमा पटेल ने संयुक्त रूप से कहा, “यह आयोजन शहर के साहित्य प्रेमियों के लिए एक उत्सव है। हम चाहते हैं कि हर साहित्य प्रेमी इसमें सम्मिलित होकर अपनी संवेदनाओं को साझा करे और कविता-शायरी के माध्यम से समाज में सकारात्मकता का संदेश दे।”

Share.

Contact US

सतीश शर्मा
Editor in Chief


Mobile: 9893664533
Email: cglokdarshan@gmail.com
Address: ब्राह्मण पारा, नारी (कुरुद), जिला – धमतरी (छ.ग) 493663

Important Pages

Disclaimer

समाचारों की श्रृंखला में ‘छत्तीसगढ़ लोकदर्शन’ सबसे विश्वसनीय वेब न्यूज पोर्टल है, इसमें देश दुनिया की नवीनतम खबरों के साथ एक वैचारिक चिंतन भी है। ज्ञातव्य हो कि संवाददाताओं द्वारा भेजे गए समाचार की पुष्टि के लिए संपादक या पोर्टल किसी भी तरह उत्तरदायी नहीं है।

© 2025 cglokdarshan.com. Designed by Nimble Technology.

Exit mobile version