संवाददाता तुकाराम कंसारी
@छत्तीसगढ़ लोकदर्शन, नवापारा राजिम। हिंदी फिल्म उद्योग के मशहूर और लोकप्रिय पार्श्व गायक मोहम्मद रफी जी की जयंती के अवसर पर आज गुरुवार 31 जुलाई को संध्या 7 बजे से नेहरू गार्डन क़े. पास स्थित सामुदायिक भवन में एक शाम रफी के नाम का संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है. कार्यक्रम के आयोजक मोहम्मद इकबाल खान व प्रमेन्द्र हैं. जिन्होंने बताया कि उक्त आयोजन क़े संयोजक पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय गोयल,पूर्व पार्षद योगेन्द्र कंसारी, अरविंद देशमुख व नूतन साहू हैं, जिनके विशेष प्रयास से यह सम्भव हो पा रहा है. आयोजकों ने अधिक से अधिक संख्या मे परिवार सहित पहुंच कर इस आयोजन को सफल बनाने की अपील किया है. यहां बताना आवश्यक होगा कि पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय गोयल द्वारा अपने अध्यक्षीय कार्यकाल में इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन व खेलकूद के कार्यक्रम का आयोजन कर स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करते आ रहे हैं.