संवाददाता तुकाराम कंसारी
@छत्तीसगढ़ लोकदर्शन, नवापारा-राजिम। थाना गोबरा नवापारा पुलिस ने सोमवारी बाजार पुल क्षेत्र में दो व्यक्तियों को गांजा बेचते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक सफेद बोरी में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा लेकर बिक्री कर रहे हैं।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर आरोपियों को पकड़ लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से कुल 1.896 किलोग्राम गांजा जिसकी बाजार कीमत लगभग 25,000/-आंकी गई है एवं नौ सौ पचास रुपए नकद बरामद किया गया है। आरोपी प्रकाश सोनी पिता राजेन्द्र सोनी, उम्र 40 वर्ष, निवासी सोमवारी बाजार नवापारा। हेमू यादव पिता कमल यादव, उम्र 30 वर्ष, निवासी केवंटपारा नवापारा के विरुद्ध अपराध क्रमांक 307/25, धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। इस
कार्यवाही में थाना प्रभारी दीपेश जायसवाल के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अरुण साहू, प्रधान आरक्षक कोमल वर्मा, आरक्षक हुलास साहू, कशान रजा, मनोज पटेल एवं पेट्रोलिंग टीम की अहम भूमिका रही।
टीआई दीपेश जायसवाल ने मीडिया से कहा कि क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर सख्ती से निगरानी रखी जा रही है। नशे के सौदागरों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि नवापारा क्षेत्र में बढ़ती नशाखोरी पर लगाम लगाने की दिशा में यह कार्रवाई एक ठोस संदेश है। पुलिस की सख्ती देख अब नशे के अवैध कारोबारी बोरिया-बिस्तर समेटने को मजबूर हो गए हैं।