संवाददाता तुकाराम कंसारी
@छत्तीसगढ़ लोकदर्शन, नवापारा राजिम। शहर में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए गोबरा नवापारा पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए एक कुख्यात युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने शराब पीने के लिए पैसे मांगने से मना करने पर चाकू से हमला किया और फिर कार-बाइक में तोड़फोड़ कर दी।
घटना का विवरण
नवापारा के बगदेही पारा वार्ड क्रमांक-18 निवासी अनूप खरे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। 27 जुलाई की रात करीब 9:15 बजे मोहल्ले के ही सत्यम विश्वकर्मा ने शराब पीने के लिए पैसे मांगे। मना करने पर सत्यम ने जान से मारने की धमकी देते हुए चाकू से हमला किया। आरोपी ने पड़ोसी अविजित ठाकुर के घर के बाहर खड़ी कार में तोड़फोड़ की और रोकने पर अविजित के दामाद अमित ठाकुर पर रॉड से हमला कर दिया।
अमित ठाकुर को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बीएनएस की धारा 296, 351(2), 115(2), 119(1), 324(4) एवं आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत मामला दर्ज किया।
एक अन्य वारदात में भी आरोपी संलिप्त
इसी रात आरोपी ने ग्राम पटेवा-दुलना रोड पर कोमल सोनवानी को चाकू व हंसिया दिखाकर धमकाया और उसकी बाइक छीनकर घर ले जाकर उसमें तोड़फोड़ की। इस मामले में भी अलग से एफआईआर दर्ज की गई।
पुलिस की कड़ी कार्रवाई व चेतावनी
थाना प्रभारी दीपेश जायसवाल ने कहा—
> “शहर को अपराध मुक्त बनाना हमारी प्राथमिकता है। गुंडे-बदमाशों को सुधरने का मौका है, अन्यथा सख्त कार्रवाई होगी। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।”
आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।