@छत्तीसगढ़ लोकदर्शन, धमतरी/कुरुद। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत धमतरी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बिरेझर पुलिस चौकी की टीम ने नेशनल हाइवे-30 पर नाकेबंदी कर 3 युवकों को हिरासत में लिया है, जो रायपुर से हेरोइन लाकर कुरूद क्षेत्र में सप्लाई करने की फिराक में थे। इनसे कुल 4.85 ग्राम हेरोइन और 91,500 रुपए से अधिक की संपत्ति जब्त की गई।
गिरफ्तार आरोपी:
- 1. अमन चंद्राकर (27 वर्ष)
- 2. दुष्यंत चंद्राकर (26 वर्ष)
- 3. मेहुल उर्फ अणांक चंद्राकर (26 वर्ष), तीनों निवासी कुरूद
मुखबिर की सूचना से खुला तस्करी का राज
एसडीओपी श्रीमती रागिनी मिश्रा ने प्रेसवार्ता में बताया कि विश्वसनीय मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने 5 अगस्त को बिरेझर चौकी अंतर्गत एनएच-30 पर घेराबंदी की। इस दौरान अमन चंद्राकर और दुष्यंत चंद्राकर को पल्सर बाइक के साथ पकड़ा गया। पूछताछ में मेहुल का नाम सामने आया, जिसे बाद में गिरफ्तार किया गया।
जब्ती विवरण:
अमन चंद्राकर के पास से:
- 2.18 ग्राम हेरोइन
- ₹1,500 नकद
- पल्सर मोटरसाइकिल
- मोबाइल फोन
- कुल अनुमानित मूल्य: ₹74,500
कुल जब्त सामग्री:
- 4.85 ग्राम हेरोइन
- तीन मोबाइल फोन
- एक मोटरसाइकिल
- नकद राशि मिलाकर कुल संपत्ति: ₹91,500+
मोबाइल डीलिंग से हुआ तस्करी का खुलासा
जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी आपस में मोबाइल फोन के माध्यम से संपर्क कर ड्रग्स डीलिंग करते थे। मोबाइल डेटा खंगालने पर नशा तस्करी के नेटवर्क का सुराग मिला है, जिसकी जांच जारी है।
आरोपियों ने खुद स्वीकार की तस्करी और सेवन की बात
पूछताछ के दौरान तीनों आरोपियों ने न केवल हेरोइन की तस्करी की बात स्वीकार की, बल्कि स्वयं इसके सेवन की बात भी कबूली है। पुलिस ने NDPS एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
धमतरी पुलिस का सख्त संदेश
एसपी धमतरी के मार्गदर्शन में जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। आम जनता से भी अपील की गई है कि नशे के खिलाफ इस मुहिम में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को दें।