संवाददाता तुकाराम कंसारी
@छत्तीसगढ़ लोकदर्शन, राजिम। धर्म नगरी में बड़ी संख्या में कांवरिया पहुंच रहे हैं अभी तक तो हजारों की संख्या में कांवरिया पहुंच चुके हैं। नगर पंचायत से लगा हुआ सांस्कृतिक मंगल भवन में प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी श्रीराजीवलोचन कुलेश्वरनाथ बोल बम भंडारा समिति द्वारा शानदार भोजन भंडारा की व्यवस्था चल रही है। समिति के सदस्यों ने बताया कि प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में कांवरिया पहुंच रहे हैं और भोजन प्रसादी ग्रहण कर रहे हैं उनके लिए दाल, चावल, सब्जी, अचार तथा मिठाई की भी व्यवस्था रखी गई है। साथ में जो कांवरिया रात्रि विश्राम करना चाहते हैं उनके लिए विश्राम की भी व्यवस्था हो रही है। उल्लेखनीय है कि पिछले 13 वर्षों से लगातार कांवरियों के लिए भंडारे की व्यवस्था किया जा रहा है। इसमें नगर के लोगों का विशेष सहयोग रहता है। इस कार्यक्रम के जरिए कांवरियों की सेवा तो हो ही रही है साथ ही सामाजिक एकता और भाईचारे को बढ़ावा मिल रही है इसके साथ ही एक दूसरे से जुड़ने का अवसर प्राप्त हो रहा है। यहां आने वाले प्रत्येक कांवरिया रात्रि होने के बाद यही विश्राम भी कर रहे हैं और सुस्ताने हेतु स्थल उपलब्ध हो रहा है।
हर और हरि की नगरी है राजिम
धार्मिक नगरी राजिम को कमलक्षेत्र के नाम से भी जाना जाता है यहां शिवजी के अनेक मंदिर है इनमें प्रमुख रूप से माता सीता द्वारा त्रेता युग में स्थापित पंचमुखी कुलेश्वरनाथ महादेव, तट पर स्थित पंचेश्वरनाथ महादेव मंदिर, दान दानेश्वर नाथ महादेव मंदिर, राजराजेश्वर नाथ महादेव मंदिर, भुवनेश्वर नाथ महादेव मंदिर, बाबा गरीबनाथ महादेव मंदिर, सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर, पद्मनेश्वरनाथ नाथ महादेव मंदिर इत्यादि है। प्रतिदिन इन मंदिरों में विराजमान शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए पूरे प्रदेश भर के अलावा उड़ीसा और मध्य प्रदेश के भी कांवरिया पहुंच रहे हैं और जल डाला जा रहा है। बोल बम का उच्चारण करते हुए यह कांवरिया शिव धाम में जरूर पहुंच रहे हैं। इनके अलावा जिला मुख्यालय गरियाबंद से कुछ ही दूरी पर स्थित विश्व का विशालतम शिवलिंग भूतेश्वर नाथ महादेव, कोपरा में स्थित कर्पूरेश्वर नाथ महादेव मंदिर, भाटीगढ़ में स्थित शिवलिंग, लफंदी स्थित औघटनाथ महादेव मंदिर, फिंगेश्वर के फणिकेश्वर नाथ महादेव मंदिर में कांवरिया राजिम से होकर पहुंच रहे हैं आते-जाते यहां विश्राम के लिए भंडारा का आयोजन से श्रद्धालुओं में खुशी का संचार कर रही है।
भोजन के साथ हो रहे भजन
श्री राजीवलोचन कुलेश्वरनाथ बोल बम भंडारा समिति द्वारा भंडारा के साथ ही भजन का भी आयोजन किया गया है श्री राजीवलोचन भजन संध्या ग्रुप के द्वारा एक से बढ़कर एक शिव से संबंधित भजन प्रस्तुत किए जा रहे हैं। जिसे सुनने के लिए कांवरिया के साथ ही आम श्रद्धालु गण ही भी बैठकर रस स्वादन कर रहे हैं। वाद्य यंत्रों की धून पर कांवरिया झूमते रहते हैं। ग्रुप के संचालक तुलाराम साहू ने बताया कि धार्मिक भजन प्रस्तुत किया जा रहा है। जिसे सुनने के लिए भीड़ लगी रहती है। सौभाग्य है कि हमारे ग्रुप को हरी और हर की नगरी में भजन प्रस्तुत करने का मौका मिला हैं। शनिवार होने के कारण आज बड़ी संख्या में कांवरिया पहुंचाते रहे। सुबह से ही बोल बम की जय घोष गली मोहल्ले चौक चौराहे पर स्पष्ट रूप से सुनाई दे रहे थे। शाम को 4:00 बजे तो सड़कों पर लाइन लगी हुई थी एक आने के बाद दूसरा और दूसरे के बाद तीसरे दल बोल बम कहते हुए शिव के धाम के लिए आगे बढ़ रहे थे।