संवाददाता तुकाराम कंसारी
नवापारा राजिम। सावन महीने में शिव भक्ति अपने चरम पर रहती है. सावन को शिव का मास माना जाता है.भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए हर सनातनी भक्ति शिव मंदिर जाकर में भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करता है. त्रिवेणी संगम के मध्य में विराजमान भगवान श्री भोलेनाथ जी का प्रसिद्ध मंदिर है श्री कुलेश्वरनाथ महादेव जी का मंदिर. आठवीं – नौवी शताब्दी में निर्मित यह प्राचीन मंदिर अंचल के लाखों लोगों की श्रद्धा, आस्था व विश्वास का केंद्र बना हुआ है. माता सीता के द्वारा निर्मित यहां के पंचमुखी महादेव (शिवलिंग ) का महत्व सावन महीने में और भी बढ़ जाता है. श्री कुलेश्वर नाथ बोल बम समिति के तत्वावधान में 6 अगस्त दिन बुधवार को श्री कुलेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक कार्यक्रम संपन्न होगा.
त्रिवेणी संगम के जल से शिव भक्तों के द्वारा भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया जाएगा. इस अवसर पर सभी शिवभक्तों से अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान करने की अपील आयोजकों ने की है.