@छत्तीसगढ़ लोकदर्शन, रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की किसान जवान संविधान रैली हुई.जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे विशाल जनसभा को संबोधित किया. इधर लगातार बारिश के बीच हो रही इस सभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जोश हाई दिखा. सभा में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कार्यकर्ताओं को बारिश में आने के लिए धन्यवाद दिया. खड़गे ने कहा कि बारिश में हम मंच में बैठे हैं और आप पानी में बैठे हैं तो हमें यही लगता है कि पार्टी के लिए आप मर मिटने के लिए भी तैयार हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे कार्यकर्ताओं से कहा कि उनका रायपुर वासियों से खास रिश्ता है. रायपुर में 2023 में कांग्रेस का महाधिवेशन हुआ था. जब भूपेश बघेल मुख्यमंत्री थे, और मंत्रिमंडल के सभी सदस्य भी यहां बैठे हैं. उस वक्त जो यहां पर महाधिवेशन हुआ उसमें मैं अध्यक्ष बना. उस वक्त 15 हजार डेलीगेट्स मुझे चुनकर राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया. इसलिए पहला उपकार आप लोगों का मुझ पर हैं. क्योंकि आपके बिना मैं इस कुर्सी पर दोबारा नहीं बैठ सकता था.

मोदी सरकार का घमंड टूटा

खड़गे के मुताबिक रायपुर से सामाजिक न्याय का नारा बुलंद हुआ. उसने 2024 में मोदी सरकार के अहंकार को तोड़ दिया. आज बीजेपी ऐसी हालत में है कि वो खुद की सरकार नहीं बना सकती है. उनकी खुद की मेज्योरिटी नहीं है. मोदी फिर से चुनकर नहीं आए हैं वो अपने दो टांग दूसरे से लेकर चल रहे हैं.वो दूसरे लोगों की टांग लेकर चल रहे हैं. 400 पार का नारा दिया था कहां है 400 पार. यदि आप एमपी और राजस्थान से 20-20 सीट और देते तो मोदी को हम गुजरात का रास्ता दिखा देते. लेकिन ऐसा हो ना सके. आज हर जगह गरीबों को लूटने का काम चल रहा है.अभी भी ऐसा ही चल रहा है.

शाह, मोदी के आदेश से चल रही प्रदेश सरकार, जंगल, जल, जमीन, खनिज संपत्ति उद्योगपतियों को समर्पित

मल्लिकार्जुन खड़गे ने छत्तीसगढ़ की संपत्ति को उद्योगपतियों को देने का काम किया है. यहां के जंगल जल और जमीन हड़पने का काम केंद्र सरकार ने किया है. यहां का जो मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय हैं जो मोदी और शाह के आगे नतमस्तक हैं. वो बोलते हैं खड़े हो तो खड़े होता है, वो बोलते हैं बैठो तो बैठ जाता है. यहां उद्योगपति छत्तीसगढ़ के कोयला और माइनिंग को लूटने के लिए आ रहा है. यहां की जनता के लिए कोई नहीं आ रहा है. इसलिए शाह बार बार आ रहे हैं ताकि यहां के जंगल को उजाड़ सकें, कोयला कहां हैं, स्टील कहां है और आयरन ओर कहां है इन सब चीजों को देखने के लिए आ रहे हैं. इसलिए हमें मजबूती के साथ इनके खिलाफ लड़ना होगा.

शराब की नई दुकानें खोली 

खड़गे ने कहा कि बीजेपी ने अपने शासन में सब कुछ बंद कर दिया. लेकिन 67 शराब की दुकानें खोली. उसमें नकली शराब और पार्टी के सपोर्टर को दुकान देकर नकली शराब बेचने का काम सरकार कर रही है. हम तो फुड सिक्योरिटी एक्ट लाए थे. लेकिन इन्होंने गरीबों का स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने के लिए शराब की दुकानें खोल दी हैं. इसलिए आपको ये सोचना होगा कि ये सरकार यदि यहां पर रही तो प्रदेश का क्या होगा. यहां के जंगल काटकर ये लोग अमीरों को जमीन दे रहे हैं. इसके लिए भी आपको सोचना होगा.

आसमान से आग बरसेगी तो भी आएंगे कांग्रेस कार्यकर्ता– सचिन पायलट

इस दौरान छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट ने बारिश के बीच में सभा में आई भीड़ का उत्साहवर्धन किया. सचिन पायलट ने कहा कि कल मैं जब सभा स्थल का दौरा करने के लिए आया था तो किसी पत्रकार ने मुझसे कहा था कि आज बारिश हो रही है, कल और भी तेज बारिश होगी. ऐसे में क्या आप सभा को स्थगित करना चाहते हैं. उनके सवाल पर मैंने कहा था हमें कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर पूरा भरोसा है. अभी तो आसमान से पानी गिर रहा है यदि आग भी बरसेगी तो भी कांग्रेस का कार्यकर्ता आएगा.

बैसाखी के सहारे है सरकार

यहां की मौजूदा बीजेपी सरकार के राज में स्कूल, रोजगार, सुरक्षा सब बंद हो चुका है. सिर्फ अपराध और चाकूबाजी ने पूरे प्रदेश को जकड़ रखा है. पिछले साल जो चुनाव हुए हैं उसमें 240 में आकर लटक गए. 400 का नारा देते थे. लेकिन अभी बैसाखी के सहारे सरकार चल रही है. रायपुर में सरकार नहीं है. जो भी आदेश हो रहा है वो दिल्ली से हो रहा है. यहां की जनता मतदाता और लोगों की नहीं सुनी जा रही है.bहम छत्तीसगढ़ में सरकार नहीं बना सके. लेकिन हमारे सरकार के कामों को लोग अब भी याद कर रहे हैं.

पूरा जंगल अडाणी के नाम – भूपेश बघेल

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे जी के आने पर बारिश भी शुरु हो गई है. जिस तरह से नदी नाले उफान पर है. ठीक उसी तरह से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का जोश उफान पर है. छत्तीसगढ़ में 10 हजार स्कूल बंद हो गए. एमपी में 5 हजार स्कूल बंद, यूपी में 27 हजार स्कूल बंद. बीजेपी सरकार हमारे गरीब के बच्चों को शिक्षा से वंचित कर रही है. किसान और बच्चों का जीवन बर्बाद करने पर विष्णुदेव साय की सरकार ही नहीं बल्कि केंद्र की बीजेपी सरकार भी जिम्मेदार है. किसानों को एक बोरी खाद के लिए तरसाया जा रहा है. प्रधानमंत्री विदेश घूम रहे हैं, लेकिन उससे क्या फायदा क्योंकि हमारे किसान को खाद नहीं मिल रहा है, बच्चों को स्कूल में किताबें नहीं बांटी गई है. 21 सौ क्विंटल बोरी धान खरीदने का दावा था, लेकिन सोसायटी में खाद नहीं है तो अगले साल उत्पादन होगा नहीं. ऐसे में धान किसान बेचेगा कैसे. किसान नकली खाद खरीदने को किसान मजबूर है. कांग्रेस के शासन में जिन लोगों को वनाधिकार पट्टा मिला था. इनके शासन में एक भी वनाधिकार पट्टा नहीं बंटा. ये लोग एक पेड़ मां के नाम अभियान चला रहे हैं, लेकिन पूरा जंगल अडाणी के नाम पर कर दिया है.  

दीपक बैज ने 2028 में सरकार बनाने का किया दावा

किसान जवान संविधान रैली में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने बीजेपी सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया. दीपक बैज ने कहा कि मौजूदा सरकार ने स्कूलों को बंद करके गरीबों को शिक्षा से वंचित किया है. कांग्रेस के नेताओं को झूठे मामलों में केंद्रीय एजेंसी की मदद से परेशान किया जा रहा है. प्रदेश में किसान जवान महिलाएं सब परेशान हैं. छत्तीसगढ़ में जिन वादों के साथ बीजेपी सरकार सत्ता में आई थी,वो एक भी पूरा नहीं हुआ

देश के जवानों को नहीं मिल रहे संसाधन- सिंहदेव

वहीं पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया.टीएस सिंहदेव ने कहा कि प्रदेश सरकार को मौजूदा सरकार खाद उपलब्ध नहीं करा पा रही है. हर साल 60 हजार जवान को भर्ती किया जाना है. लेकिन हर साल भर्ती नहीं हो रही है. सरकार ना तो हमारी सीमाओं की रक्षा करने में ध्यान दे रही है, ना ही भर्तियां कर रही है और ना ही जरुरत का सामान सेना को मिल रहा है. हमारी केंद्र सरकार सिर्फ बातें करती है. बीजेपी के नेता सेना का अपमान करते हैं. जो हमारी बहन पाकिस्तान के खिलाफ थी उसे पाकिस्तान की बेटी कहा जा रहा है. ऐसी सरकार में शामिल लोगों को सबक सिखाने की जरुरत है.

ताम्रध्वज ने लगाए किसानों को खाद नहीं मिलने के आरोप

इस रैली में पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे देश के जवान सरहदों की रक्षा करते हैं. किसान खेत में फसल पैदा करके देश की भूख मिटाता है.लेकिन आज के समय में जवान और किसान दोनों ही परेशान हैं. इस देश में जवान भी परेशान हैं किसान भी परेशान हैं. जब पाकिस्तान से तनाव हुआ तो हमें लगा कि पीओके को हम वापस ले लेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. मोदी जी पाकिस्तान के आगे सरेंडर हो गए. ऐसे में हमारा देश दुश्मनों से कैसे सुरक्षित रहेगा. ठीक वैसे ही हमारे देश के किसान परेशान हैं. किसानों को जो खाद दिया जा रहा है वो धान के उत्पादन के लिए ठीक नहीं है.

Share.

Contact US

सतीश शर्मा
Editor in Chief


Mobile: 9893664533
Email: cglokdarshan@gmail.com
Address: ब्राह्मण पारा, नारी (कुरुद), जिला – धमतरी (छ.ग) 493663

Important Pages

Disclaimer

समाचारों की श्रृंखला में ‘छत्तीसगढ़ लोकदर्शन’ सबसे विश्वसनीय वेब न्यूज पोर्टल है, इसमें देश दुनिया की नवीनतम खबरों के साथ एक वैचारिक चिंतन भी है। ज्ञातव्य हो कि संवाददाताओं द्वारा भेजे गए समाचार की पुष्टि के लिए संपादक या पोर्टल किसी भी तरह उत्तरदायी नहीं है।

© 2025 cglokdarshan.com. Designed by Nimble Technology.

Exit mobile version