@छत्तीसगढ़ लोकदर्शन रायपुर/अंबिकापुर। सरगुजा जिले के मैनपाट मेंं भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ सोमवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया। प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन राष्ट्रीय सहित अन्य पदाधिकारियों ने सांसदों व विधायकों को संगठन की कार्य नीति का प्रशिक्षण दिया। इस दौरान 10 सांसद, 10 मंत्री व 44 विधायक शामिल हुए। प्रशिक्षण शिविर में शामिल सभी नेताओं को मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
इससे पूर्व प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा सुबह रेल मार्ग से अंबिकापुर पहुंचे। वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हवाई मार्ग से दिल्ली से मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री ने उनका स्वागत किया। इसके बाद सभी सड़क मार्ग से मैनपाट पहुंचे। दोपहर करीब 2 बजे प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संगठन का ध्वजारोहण कर किया।
प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश के सभी विधायक व सांसद शामिल हैं। इन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष व संगठन के अन्य पदाधिकारियों ने सत्र वार संगठन की कार्य नीति को लेकर सीख व नसीहतें दी। चूंकि इस बार नए विधायक भी पार्टी से चुनकर आए हैं, ऐसे में पार्टी की रीति-नीति के बारे में विस्तार से जानने के लिए यह शिविर उनके लिए पहला अवसर है।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सांसदों और विधायकों का प्रशिक्षण तीन दिनों तक चलेगा। शिविर का उद्देश्य छत्तीसगढ़ के विकास और ज्ञानवर्धन में सहायक बनाना है।
भोजन में स्थानीय व्यंजन भी शामिल
तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने आए मुख्यमंत्री सहित संगठन के पदाधिकारियों के रूकने व भोजन की उत्तम व्यवस्था की गई है। भोजन के मेन्यू में स्थानीय व्यंजन को भी शामिल किया गया है, जिसमें लकरा की चटनी महत्वपूर्ण है। इसके अलावा पुटू व कोचई पत्ते की सब्जी, विभिन्न प्रकार की भाजी भी शामिल है। प्रशिक्षण के पहले दिन दोपहर व शाम के भोजन में परोसा गया। जेपी नड्डा ने भी स्थानीय भोजन का लुत्फ उठाया।
रिसॉर्ट व होटल नहीं है खाली
शिविर में अतिथियों के रूकने की उत्तम व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मैनपाट के शैला रिसॉर्ट के पास सर्कित हाउस में रूके हैं। इनके लिए तीन कमरे आरक्षित है। इसके अलावा शैला रिसॉर्ट के सभी २२ कमरे अन्य मंत्री व विधायकों के लिए बुक है। इसके अलावा करमा एथनिक रिसॉर्ट, देव हेरिटेज, सेंट्रल प्वाइंट और पीतांबर होटल बुक है।
700 जवान तैनात सुरक्षा व्यवस्था में तैनात
शिविर में प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर के बड़े नेता पहुंच रहे हैं। इस लिए सुरक्षा के व्यापक उपाए किए गए हैं। सुरक्षा में तीन जिलों के एसपी, एएसपी, डीएसपी सहित पुलिस अधिकारी और करीब 700 जवान तैनात किए गए हैं। प्रशासनिक अधिकारियों को बतौर मजिस्ट्रियल अधिकारी मैनपाट में ड्यूटी पर लगाया गया है। वहीं पुलिस बल की तैनाती अंबिकापुर से लेकर मैनपाट तक जगह-जगह की गई है।
दूसरे दिन शिवराज तो समापन दिवस अमित शाह आएंगे
भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन मंगलवार को केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, संगठन के बीएल संतोष सहित अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे और सांसद व विधायकों को विभिन्न विषयों पर सत्रवार संबोधित करेंगे। वहीं समापन अवसर पर बुधवार को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे।