“@डमरू वादक और दुलेराज झांकी बनेंगे आकर्षण का केंद्र, हजारों श्रद्धालु होंगे शामिल”
संवाददाता तुकाराम कंसारी
@छत्तीसगढ़ लोकदर्शन, फिंगेश्वर। श्रावण मास के पावन अवसर पर पंचकोशी धाम फिंगेश्वर आज एक अद्भुत और आध्यात्मिक नज़ारे का साक्षी बनने जा रहा है। द्वितीय सोमवार को दोपहर 3 बजे बाबा फणिकेश्वरनाथ महादेव की भव्य शाही पालकी यात्रा नगर में धूमधाम से निकाली जाएगी। उज्जैन के बाबा महाकाल की तर्ज पर आयोजित इस ऐतिहासिक शोभायात्रा में आस्था, भक्ति और उत्साह का अभूतपूर्व संगम देखने को मिलेगा।
📿 ऐसे निकलेगी पालकी यात्रा
पालकी यात्रा की शुरुआत नगर के शिशु मंदिर से होगी, जो रानी श्याम कुमारी देवी चौक और मुख्य मार्ग से होते हुए पुराने बस स्टैंड तक पहुंचेगी। वहां मंत्रोच्चार, भक्ति संगीत और श्रद्धा से सराबोर श्रद्धालुओं की उपस्थिति में भव्य महाआरती का आयोजन किया जाएगा।
🎉 मुख्य आकर्षण: डमरू वादक और दुलेराज झांकी
इस वर्ष की शोभायात्रा को और भव्य बनाने के लिए खासतौर पर डमरू वादकों की विशेष प्रस्तुति रखी गई है, जो माहौल को शिवमय कर देगी। इसके साथ ही दुलेराज की झांकी श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बनेगी। आयोजन समिति ने बताया कि महाआरती के समय पूरा नगर “हर हर महादेव” के नारों से गूंज उठेगा।
🍛 भक्तों के लिए भंडारे और प्रसादी की विशेष व्यवस्था
श्रद्धालुओं की सेवा हेतु सिविल लाइन स्थित अलंकार सिन्हा के निवास के सामने विशाल भंडारे की व्यवस्था की गई है। महाआरती के बाद सभी को प्रसादी वितरित की जाएगी और बाबा महाकाल के दर्शन की समुचित व्यवस्था भी की गई है।
🙏 सिन्हा परिवार की अपील
आयोजनकर्ताओं – अलंकार सिन्हा, इन्द्रेश शर्मा और मोहित सिन्हा – ने क्षेत्रवासियों और श्रद्धालुजनों से इस भव्य शिव यात्रा में सपरिवार शामिल होकर बाबा महाकाल का आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की है।